तीन अज्ञात लोगों के अवशेष इजराइल भेजे गए, रेड क्रॉस ने निभाई मध्यस्थता की भूमिका
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 10:52 AM (IST)
International Desk: अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठन ‘रेड क्रॉस' ने कहा कि उसने तीन अज्ञात लोगों के अवशेष शुक्रवार को इजराइल को सौंप दिए। इजराइल की सेना के एक अधिकारी ने कहा कि अवशेषों की अब भी जांच की जा रही है और संभव है कि ये अवशेष लापता बंधकों के नहीं हों। सूत्र ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अवशेष पहले ही गाजा में हमास द्वारा रेड क्रॉस को सौंप दिए गए थे। यह हस्तांतरण शुक्रवार को इजराइल द्वारा गाजा में अधिकारियों को 30 फलस्तीनियों के शव लौटाए जाने के बाद हुआ है।
हमास चरमपंथियों द्वारा दो बंधकों के अवशेष सौंपे जाने के बाद यह आदान-प्रदान पूरा हुआ, जो इस बात का संकेत है कि तनावपूर्ण इजराइल-हमास युद्धविराम समझौता आगे की दिशा में बढ़ रहा है। युद्धविराम के तहत यह प्रगति इजराइली हमलों के बावजूद हुई। रेड क्रॉस की मध्यस्थता में शवों का आदान प्रदान किया गया। फलस्तीन से शवों की वापसी की पुष्टि दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल के एक डॉक्टर ने की। चिकित्साकर्मी शवों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।
