HC का फैसलाः रणवीर फर्जी एनकाउंटर में 11 पुलिसकर्मियों को राहत, 7 की सजा बरकरार

Tuesday, Feb 06, 2018 - 05:15 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी दून में एमबीए के छात्र के साथ फर्जी एनकाउंटर मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने 18 दोषी पुलिसकर्मियों में से 7 पुलिसकर्मियों को दोषी करार कर दिया गया है और 11 को बरी कर दिया।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन स्थित एमबीए छात्र रणवीर सिंह अपने दोस्त के साथ 2 जुलाई 2009 को देहरादून घूमने और नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आया था। वहां कुछ पुलिसकर्मियों के साथ उसकी बहस हो गई और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। अगले ही दिन पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया।

बता दें कि 2014 में तीस हजारी कोर्ट ने 18 पुलिसकर्मियों को हत्या, अपहरण, सुबूत मिटाने और आपराधिक साजिश रचने और गलत सरकारी रिकॉर्ड तैयार करने के आरोप में दोषी करार कर उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
 

Advertising