संकट के बीच राहत भरी खबर, 500 से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर लौटे घर...जानें अपने राज्य का हाल

Thursday, Apr 09, 2020 - 10:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों के 540 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5734 हो गयी है तथा इसके कारण 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है। हालांकि इस बीच 500 से ज्यादा लोगों को निजात भी दिलायी जा चुकी है जबकि 5095 लोगों का इलाज किया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात नौ बजे तक देश भर में एक लाख 27 हजार से अधिक लोगों की कोरोना संबंधी जांच की जा चुकी थी। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक संक्रमण और मौत के मामले महाराष्ट्र से सामने आये जहां अब तक 1135 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 72 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान आठ लोगों की मौत हुयी और 117 लोग संक्रमित हुए हैं। देश के 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा सूची के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-

vasudha

Advertising