Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किए तीन नए प्लान

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 04:12 PM (IST)

गैजेट डेस्क. Reliance Jio अपने टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद से Reliance Jio लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब कंपनी यूजर्स के लिए तीन नए प्लान लेकर आई है, जिसमें 329 रुपये, 949 रुपये और 1049 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लान्स के साथ Jio ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। 

 

329 रुपये का प्रीपेड प्लान

जियो के 329 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन के साथ 1.5GB दैनिक डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ कंपनी JioSaavn Pro का लाभ भी दे रही है। जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को जियो सावन एप पर लॉगिन करना होगा।

 

949 रुपये का प्रीपेड प्लान

जियो 949 रुपये प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों के लिए है। इसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/प्रतिदिन का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ OTT लाभ 90 दिनों या 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल हैं। प्लान में यूजर्स को 5G वेलकम ऑफर प्राप्त करने के लिए भी सुविधा मिलती है।

 

1049 रुपये का प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो के इस लेटेस्ट प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन मिलते हैं। OTT बेनिफिट्स में JioTV मोबाइल ऐप के जरिए SonyLIV और ZEE5 शामिल हैं। इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G ऑफर भी मिलता है यानी अगर डेली पैक खत्म हो जाए तो यूजर्स 5G नेट का आनंद ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur