आप ने कर्नाटक विस चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 10:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की हैं। आप ने दूसरी सूची में 14 किसानों को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के खिलाफ जीएस राजेश को मैदान में उतारा है।

कर्नाटक में आप के संयोजक पृथ्वी रेड्डी ने बताया कि दूसरी सूची में 11 महिलाओं, 14 किसानों, 18 वकीलों, छह चिकित्सकों, 23 इंजीनियरों और बीएमटीसी का एक सेवानिवृत्त बस कंडक्टर को उम्मीदवार बनाया गया है। आप पार्टी पहले ही 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। पार्टी 10 मई को वाले चुनाव के लिए राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों उम्मीदवार खड़ा करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News