कोलकाता में घमासानः सीबीआई के अधिकारी रिहा, दफ्तर के बाहर तैनात की गई CRPF

Sunday, Feb 03, 2019 - 09:13 PM (IST)

कोलकाताः कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांच सीबीआई अधिकारियों को रिहा कर दिया है। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी रविवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर छापेमारी की थी। इस दौरान यहां कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच नौंकझोंक भी हुई। ङालांकि अब सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है औरसीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है।

पश्चिम बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के लिए आज कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के घर पहुंची सीबीआई टीम के पांच अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस इन अधिकारियों को शेक्सपीयर सरनी थाने ले गई गई है। इस मामले में सीबीआई पूरी रिपोर्ट केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेज सकती है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर पहुंच गई है और राज्य के आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं। कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम भी इस बैठक में मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस और सीबीआई अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हुई थी।

Yaspal

Advertising