तेलंगाना चुनावः हिरासत में लिए गए रेवंत रेड्डी को किया गया रिहा

Wednesday, Dec 05, 2018 - 12:51 AM (IST)

हैदराबादः टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव की कोडंगल विधानसभा क्षेत्र में जनसभा से पहले तेलंगाना कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को मंगलवार की सुबह एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया गया। हालांकि शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया। रेड्डी ने राव की जनसभा के खिलाफ बंद का आह्वान किया था। पुलिस ने बताया कि कोडंगल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे रेड्डी को शाम को रिहा कर दिया गया।

राहुल गांधी ने पुलिस कार्रवाई की निंदा
पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार ‘‘हार के डर के कारण’’ इस तरह की कार्रवाई का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा,‘‘टीआरएस गिरफ्तारियों के जरिये कांग्रेस लहर को नहीं रोक सकती है। रेवंत रेड्डी की गिरफ्तारी केसीआर तानाशाही की चरम सीमा है।’’ गांधी ने तेलुगू में ट्वीट किया,‘‘ टीआरएस की जनविरोधी सरकार का अंत नजदीक है। यह गिरफ्तारी डर के कारण की गई है। लोग केसीआर (कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव) को हराकर उन्हें आराम देने जा रहे है।’’ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जितेंद्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कानून व्यवस्था के बिगडऩे और सुरक्षा में सेंध की आशंका के मद्देनजर रेवंत रेड्डी को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया था।’’

रे़ड्डी ने लगाया आरोप
एडीजीपी ने बताया कि कोसिगी विधानसभा सीट में राव की सभा होने के बाद रेड्डी को रिहा कर दिया गया और कोडंगल में स्थित उनके आवास पर छोड़ दिया गया। रेड्डी ने आरोप लगाया कि पुलिस और चुनाव अधिकारी ‘‘पक्षपातपूर्ण’’ रवैया अपना रहे है। उन्होंने कहा,‘‘पुलिस पक्षपातपूर्ण ढंग से कार्रवाई कर रही है। डीजीपी ने भी मुझे सुरक्षा उपलब्ध कराने पर अदालत के आदेशों का पालन नहीं किया। सैंकड़ों पुलिसर्किमयों ने उस समय मेरे घरे के दरवाजे तोड़ दिये और मुझे घसीटा जब मैं तड़के चार बजे सो रहा था।’’

कांग्रेस के कोडंगल सीट से हैं उम्मीदवार
रेड्डी ने कहा कि इस घटना से राज्य की उन स्थितियों का पता चलता है जिसमें लोग रह रहे है। पुलिस ने बताया कि उन्हें विकाराबाद जिले के कोडंगल स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया। रेड्डी ने राव की कोसिगी में प्रस्तावित जनसभा के विरोध में रैली निकालने और बंद करने का आह्वान किया था। रेड्डी कोडंगल विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। रेड्डी की पत्नी गीता ने पुलिस पर दरवाजा तोड़कर घर में घुसने और जबरन उनके पति को ‘‘अज्ञात स्थान’’ पर ले जाने का आरोप लगाया है। रेड्डी के कई समर्थकों को भी विभिन्न स्थानों से हिरासत में लिया गया। इस बीच कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम की कड़ी ङ्क्षनदा करते हुए आरोप लगाया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे राज्य में आपातकाल लगा हो।

चुनाव आयोग के सामने मामला दर्ज कराएंगे
एआईसीसी प्रवक्ता एस जयपाल रेड्डी ने पत्रकारों से कहा कि हालांकि वह (राव) केवल कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। वह काम ऐसे कर रहे हैं जैसे राज्य में आपातकाल लगा हो। कांग्रेस में तेलंगाना मामलों के प्रभारी आर सी खुंटिया ने आरोप लगाया कि राव अपनी हार को भांपकर कांग्रेस नेताओं से भयभीत है और उनके खिलाफ झूठे मामले थोप रहे है। उन्होंने कहा,‘‘वह (राव) राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर रहे है। हम इस घटना पर चुनाव आयोग के समक्ष एक मामला दर्ज कराने जा रहे हैं।’’

पुलिस ने की शनिवार रात छापेमारी
पुलिस ने शनिवार की रात को कांग्रेस नेता के आवास पर छापेमारी की थी जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। इससे पूर्व टीआरएस के नेताओं ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि रेवंत रेड्डी राव के प्रचार अभियान को बाधित करने की धमकी दे रहे है। 

Yaspal

Advertising