कठुआ नगर परिषद् का निर्देश : लाइसेंस लेकर निर्धारित स्थानों पर लगाई जाएं रेहडिय़ां फडिय़ां नहीं तो..

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 07:04 PM (IST)

कठुआ  : नगर परिषद ने सब्जी और फ्रूट आदि की रेहड़ी फड़ी चलाने वालों से लाइसेंस लेकर प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर रेहडिय़ां लगाकर काम करने को कहा है। शुक्रवार को नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा द्वारा रेहड़ी फड़ी, फ्रूट यूनियन आदि के लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। नरेश शर्मा ने कहा कि नगर परिषद नहीं चाहती कि किसी भी रेहड़ी फड़ी वाले को काम को लेकर परेशानी हो। परंतु कई चौक चौराहों पर इनके बेतरतीब लगने से जाम की स्थिति बन रह है। कई लोग ऐसे भ्भी हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं हैं और वो भी रेहडिय़ां आदि लगा रहे हैं जोकि नियमों के खिलाफ है और न ही नगर परिषद के पास उनकी कोई जानकारी।

नरेश शर्मा ने कहा कि डी.सी कठुआ ने सब्जी फ्रूट वालों को सी.एम.ओ. कार्यालय के पास 45 दिन के लिए जगह उपलब्ध करवाई थी। वहां अब नगर परिषद अब एक बड़ा कांपलेक्स बनाने जा रही है। प्रशासन की ओर से तीन जोन चुने गए थे जिनमें नगरी अड्डा, पुरानी सब्जी मंडी और पारलीवंड पुल के पास जगह को चुना गया था। अब रेहड़ी वाले कह रहे हैं कि  उन्हें बाजार के आसपास सामान आदि बेचने की इजाजत दी जाए। जबकि नगर परिषद प्रशासन के साथ बैठक कर इसपर गौर करेगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News