हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर! 15 मार्च से हो सकती हैं शुरू रेगुलर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें...कोरोना के चलते थीं बंद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 10:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकारी सूत्रों ने बताया कि नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं और इसके लिए भारतीय हवाई अड्डों पर प्रभावी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने के निर्णय पर लगभग पहुंच चुका है। हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

 

इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू होने की संभावना है। अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए 14 फरवरी से प्रभावी दिशानिर्देशों का पालन इन उड़ानों के यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर किया जाएगा। भारत में निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध लागू है। देश में ऐसी उड़ानें 23 मार्च, 2020 से कोरोना महामारी के कारण निलंबित हैं। ‘एयर बबल' व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और लगभग 40 देशों के बीच विशेष यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News