1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को लगेगा कोरोना टीका, 24 अप्रैल से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक मई से 18 साल से ऊपर के उम्र के सभी लोग कोरोना टीका लगवा सकेंगे। वैक्सीन के लिए लोग शनिवार (24 अप्रैल) से  कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि अब 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले भी कोरोना टीका लगवा सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति देने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया।

PunjabKesari

बयान के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इस बात के लिए एक साल से अधिक समय से कड़ी मेहनत कर रही है कि कम से कम संभव समय में अधिक से अधिक भारतीयों को टीके लग सके। उन्होंने कहा कि भारत में विश्व में रिकॉर्ड रफ्तार से लोगों का टीकाकरण हो रहा है और हम इसे और अधिक रफ्तार से जारी रखेंगे।''

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण पहले की तरह सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क हो रहा है। देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना की दूसरी लहर भारी कहर बरपा रही है और पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं वहीं दूसरे दिन भी दो हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हो गई। इस बीच देश में बुधवार को 22,11,334 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया तथा अब तक 13 करोड़ 23 लाख 30 हजार 644 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।

PunjabKesari

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,14,835 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गयी। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 22,91,428 हो गई है। दूसरी तरफ रिकॉर्ड 1,78,841 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 34 लाख 54 हजार 880 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 2104 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,657 हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News