रिफ्यूजियों ने  रियासती प्रशासन की कार्यप्रणाली पर जताया रोष, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

Wednesday, May 15, 2019 - 06:29 PM (IST)

कठुआ  : वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजियों ने केंद्र द्वारा राहत के तौर पर दी जाने वाली राशि को जारी करने की मांग की है। इसी को लेकर रिफ्यूजियों ने आयोजित बैठक के दौरान अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यूनियन के प्रधान लब्बा राम गांधी ने कहा कि अफसोस है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा एक साल पहले उन्हें साढ़े पांच-पांच लाख की किश्त जारी करने की घोषणा की थी। परंतु रियासत में प्रशासन द्वारा इसे लेकर औपचारिकताएं पूरी नहीं की।

गत दिनों भी डिवकाम कार्यालय में बैठक में उनकी बातों को सुना गया। उन्होंने तमाम जिला के अधिकारियों को कहा था कि औपचारिताएं पूरी करें ताकि लोगों को पैसा मिल सके। उन्होंने कहा कि आगामी 23 मई को लोकसभा चुनावों की मतगणना है जिसके बाद ही उन्हें किश्त मिलने की उम्मीद है। उन्होंने तमाम रिफ्यूजियों से अपने हकों को लेकर एकजुटता बनाए रखने का आह्वान भी किया। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising