चंद्रबाबू नायडू के बाद अब उनके बेटे की भी घटाई गई सुरक्षा, जेड सिक्योरिटी हटी

Tuesday, Jun 25, 2019 - 03:43 PM (IST)

हैदराबादः चंद्रबाबू नायडू की जब से आंध्र प्रदेश की सत्ता से विदाई हुई है, धीरे-धीरे उनकी मिली कई चीजों की सहूलियतों में भी कटौती की जा रही है। तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में कटौती की गई है। नायडू के बेटे नारा लोकेश को जेड सिक्योरिटी मिली थी जिसे हटा लिया गया है। नारा की सुरक्षा को 5+5 से घटाकर 2+2 कर दिया गया है। वहीं इससे पहले सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 'प्रजा वेदिका' बिल्डिंग को तोड़ने का आदेश दिया था।

इस बिल्डिंग में चंद्रबाबू नायडू रह रहे हैं। हालांकि नायडू ने जगन मोहन रेड्डी को खत लिखकर 'प्रजा वेदिका' को नेता प्रतिपक्ष का सरकारी आवास घोषित करने की मांग की थी लेकिन सरकार ने प्रजा वेदिका को कब्जे में लेने का शुक्रवार को ही निर्णय ले लिया था और सोमवार को इसे तोड़ने का आदेश दिया गया। बता दें कि इससे पहले नायडू की भी एयरपोर्ट पर चेकिंग की गई थी जिस पर टीडीपी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी।

Seema Sharma

Advertising