लाल किला हिंसा:  उपद्रव मचाने वालों पर अब चलेगा पुलिस का डंडा, 200 से ज्यादा तस्वीरें जारी

Saturday, Feb 20, 2021 - 12:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 26 जनवरी को ऐतिहासिक लाल किला पर हुए उपद्रव के मामले में दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच जोर पकड़ रही है। अब इसी कडी में  दिल्ली पुलिस ने हिंसा में कथित तौर पर शामिल 200 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं।  हिंसा की वीडियो को स्कैन कर लोगों की तस्वीरें ली जा रही हैं। 

दीप सिद्धू पहले ही गिरफ्तार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने तस्वीरें जारी कर दी हैं और पहचान  की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच,  हिंसा एवं अराजकता के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरा मुख्य आरोपी लख्खा सिधाना अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। 

 किसानों और पुलिस के बीच हुई थी  झड़प 
गौरतलब है कि केन्द्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के पक्ष में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की थी और उस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी।  दिल्‍ली पुलिस ने CCTV फुटेज के अलावा आम लोगों से भी वीडियो मुहैया कराने की अपील की थी, ताकि लाल किला परिसर में हिंसा करने वाले उपद्रवियों की पहचान सुनिश्चित की जा सकें।

vasudha

Advertising