Stock Market Opening : शेयर बाजार में बना रिकॉर्ड, पहली बार 73,000 के पार सेंसेक्स

Monday, Jan 15, 2024 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आज मकर संक्रांति के शुभ पर्व पर शेयर बाजार की भी शुभ शुरुआत हो चुकी है और भारतीय शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तरों के साथ ओपनिंग दिखाई है। भारतीय शेयर बाजार ने नए उच्च स्तरों को छूने का रिकॉर्ड हासिल है, जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स पहली बार इतिहास में 73,000 के पार निकलकर 73,049 लेवल पर खुला।

साथ ही, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 22,053 पर खुला, जिससे वह अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाजार की इस जोरदार शुरुआत से आगे की चुनौतियों का सामना करते हुए निवेशक आज के ट्रेडिंग सत्र में अधिक उत्सुक और सकारात्मक माहौल में हो सकते हैं।

प्री-ओपनिंग में ही बीएसई का सेंसेक्स ने रचा इतिहास
प्री-ओपनिंग में ही बीएसई का सेंसेक्स  504.21 अंक की उछाल के साथ 73,072 लेवल पर पहुंचा, जबकि एनएसई का निफ्टी 196.90 अंक की चढ़ाई के साथ 22,091 लेवल पर बना हुआ था। यह संकेत है कि बाजार में उत्साह और विश्वास है और निवेशकों की दिशा में बड़ी उत्सुकता है।

 


 

Mahima

Advertising