कश्मीर में पर्यटकों की बहार, पिछले एक दशक का टूटा रिकार्ड

Thursday, Jun 02, 2022 - 03:18 PM (IST)

श्रीनगर: जन्नत-ए-कश्मीर में पर्यटकों की बहार आई हुई है। वादी में टूरिज्म सेक्टर में जो उछाल आया है उसने एक दशक का रिकार्ड तोड़ा है। होटलों, हाउसबोटस और लाॅजस में जगह ही नहीं है। लोग डल झील में शिकारा राइड के लिए कतार में लगे दिखाई पड़ रहे हैं।


पर्यटन विभाग के अनुसार पिले चार महीनों में कश्मीर में 600,00 पर्यटक आ चुके हैं। यह पिछले दस वर्षों में पहली बार हुआ है।


अमरनाथ यात्रा शुरू होने को है और ऐसे में विभाग को उम्मीद है कि और ज्यादा टूरिस्ट जम्मू कश्मीर में आ सकते हैं।


विभाग के निदेशक इत्तु ने कहा, विंटर सीजन, जनवरी से लेकर मार्च तक, अच्छा रहा है और अप्रैल में तो और भी कमाल रहा। पिछले चार महीनों में 600,00 से ज्यादा यात्री कश्मीर की सैर कर चुके हैं। अब जबकि यात्रा भी आने वाली है तो हमे उम्मीद है कि इसमें और इजाफा होगा।


आपको बता दें कि कोविड 19 के कारण कश्मीर के पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान हुआ। इस उद्योग से जुड़े लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।


मंजूर अहमद नामक एक यात्रा आॅपरेटर ने कहा कि कुछ महीनों में कश्मीर में पचास से साठ हजार यात्री आ चुके हैं। अभी गर्मियों में और ज्यादा आने की उम्मीद है। 


निमिश कपाड़िया नामक एक टूरिस्ट ने कहा, मैं दूसरी बार कश्मीर आई हूं। सबसे पहले मैं 2014 में आई थी। मैने तब बर्फबारी देखी थी। यहां काफी विकास हुआ है। लोगों को आना चाहिये।
 

Monika Jamwal

Advertising