केंद्र से जयललिता को भारत रत्न देने की मांग करेगी तमिलनाडु सरकार, प्रस्ताव पास

Sunday, Dec 11, 2016 - 02:01 AM (IST)

नई दिल्ली: तमिलनाडु की 6 बार मुख्यमंत्री बन चुके जे. जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु कैबिनेट ने उन्हें भारत रत्न और संसद परिसर में उनकी कांस्य प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पास करने की मांग की है। जिसके लिए तमलिनाडु की विधानसभा में एक प्रस्ताव पास किया गया।

कैबिनेट ने जयललिता के स्मारक निर्माण के लिए भी प्रस्ताव पारित कर दिया है। ये स्मारक 15 करोड़ की लागत से बनेगा। जयललिता का स्मारक उनके राजनीतिक गुरु एमजीआर के स्मारक के पास मरीना बीच पर बनाया जाएगा। 

गौरतलब हो कि 5 दिसंबर 2016 को चेन्नई अपोलो अस्पताल में रात 11:30 बजे उनका निधन हो गया था। जयललिता 22 सितंबर से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं, उन्हें दिल का दौरा पडऩे के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जयललिता को मरीना बीच पर एआईएडीएमके के संस्थापक और जया के मेंटर एमजीआर की समाधि के पास ही दफना दिया गया था। उनकी करीबी शशिकला ने एक ब्राह्मण पुजारी की मदद से अंतिम अनुष्ठानों को पूरा किया और जयललिता को दफन किया गया।

Advertising