अमरनाथ यात्रा : लखनपुर में रिसेप्शन सेंटर की तैयारियों में जुटी पुलिस, पंजीकरण दर्ज करवाने के बाद आगे बढ़ेंगे भक्त

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 01:36 PM (IST)

कठुआ : श्री बाबा बर्फानी की यात्रा को लेकर रियासत के प्रवेशद्वार लखनपुर में रिसेप्शन काउंटर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला के अतिरिक्त पुलिस प्रमुख नासिर खान ने लखनपुर में दौरा करते हुए वहां तैयारियां कर रहे कर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए। इस मौके पर थाना प्रभारी सुशील शर्मा भी मौजूद रहे। नासिर खान ने यहां तैयारियों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। बता दें कि 28 जून से औपचारिक तौर पर यहां से जत्थे को रवाना करने का कार्यक्रम है। जिसे झंडी केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा दिखाई जाएगी। लखनपुर में सुरक्षाबलों की तैनाती भी की जाएगी। 

PunjabKesari
उधर, रिसेप्शन सेंटर में विशेष तौर पर पुलिस एवं अन्य स्टाफ की तैनाती की जाएगी। यही नहीं यातायात पुलिस की टीम भी यहां सेवाएं देगी। बाहरी राज्यों से आने वाले भक्तों का यहां सेंटर पर पंजीकरण देखा जाएगा और उसे दर्ज किया जाएगा। यातायात पुलिस वाहनों के दस्तावेज देख एक विशेष स्टीकर जारी करेगी जिसके बाद पूरे यात्रा मार्ग तक यात्रियों के वाहनों के दस्तावेजों की जांच नहीं होगी। उधर, हाइवे पर लंगर कमेटी के सदस्य भी अपनी तैयारियां जोश के साथ कर रहे हैं। सब लोगो को एक तरह से अब बाबा बर्फानी के भक्तों के आने का इंतजार है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News