हिमपात के बीच केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य जारी

Friday, Dec 15, 2017 - 08:17 AM (IST)

नेशनल डैस्कः केदारनाथ गुफा परिसर में भारी हिमपात होने के बावजूद उत्तराखंड सरकार इसके सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का कार्य जारी रखे हुए है। प्रधानमंत्री द्वारा पुनर्निर्माण के लिए निर्धारित समय सीमा में ही इस काम को पूरा करना है।

भारी हिमपात में नेहरू इंस्टीच्यूट ऑफ माऊंटेनरिंग (एन.आई.एम.) के अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एन.आई.एम. रक्षा मंत्रालय के अधीन है और केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी उस पर है।

Advertising