रियल लाइफ बंटी-बबली गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

Monday, Dec 04, 2017 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्ली: नेबसराय पुलिस ने एक ऐसे बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है जो लोगों को रिवार्ड प्वाइंट जीतने का झांसा देकर ठगी करते थे। यह गिरोह इनाम जीतने के नाम पर पीड़ित का ओटीपी नंबर लेते थे फिर उनके क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तम नगर निवासी रिंकू(25) और मधु विहार निवासी साधना(23) के रूप में हुई है। उसके पास से 20 मोबाइल, 6 फर्जी एम्पलाई कार्ड, 13 सिम समेत कई कागजात बरामद हुए हैं। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक संगम विहार निवासी राजीव रंजन कुछ दिन पहले नेबसराय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। उसने बताया कि सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट जीता है। उनके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा,जिसे भेज वह इनाम जीत सकते हैं। पीड़ित ने उस नंबर पर ओटीपी नंबर भेज दिया। कुछ देर बाद उसके अकाउंट से 18 हजार रुपए ट्रांसफर हो गये। मामले की गंभीरता को देखते हुए नेबसराय के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एसआई राजकुमार, अनिल राठौर और हेड कांस्टेबल सत्यपाल की टीम बनाई गई।

पुलिस ने साउथ व साउथ-ईस्ट जिले में हुए ठगी मामलों की सारी जानकारी इकट्ठा की। इसी दौरान पता चला कि ठगी करने वाला गिरोह उत्तम नगर में साधान क्रिएशन नाम से मिनी कॉल सेंटर खोल रखा है। पुलिस ने छापेमारी कर रिंकूनाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 20 मोबाइल समेत कई फर्जी कागजात व सिम बरामद हुए।

Advertising