ट्रेन का सफर हुआ और सुहाना, 50 में चिकन बिरयानी तो 45 में मटर पनीर

Wednesday, Jul 27, 2016 - 07:14 AM (IST)

नई दिल्ली: रेल यात्रियों को रैडी टू ईट मील मुहैया करवाने के लिए आई.आर.सी.टी.सी. ने कमर कस ली है। इसके लिए रेलवे पी.एस.यू. आई.आर.सी.टी.सी. रैडी टू ईट मील को बनाने के लिए देशभर में 4 कारखाने खोलने की तैयारी में है। इस तरह का पहला कारखाना दिल्ली-एन.सी.आर. में और दूसरा अहमदाबाद में खोलने की योजना पर आई.आर.सी.टी.सी. ने मन बना लिया है। दरअसल आई.आर.सी.टी.सी. ने हाल ही में रैडी टू ईट मील के 32,000 पैक पायलट स्कीम के तहत बनवाए और इसे लोगों को खिलाकर देखा।

लोगों का रिस्पांस देखकर आई.आर.सी.टी.सी. ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में 50 रुपए में चिकन बिरयानी, 45 रुपए में मटर पनीर और 40 रुपए में राजमा-चावल बेचने का प्लान बनाया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्रालय अक्तूबर से देश के सभी ए और ए वन कैटेगरी स्टेशनों पर रैडी टू ईट सर्विस की शुरूआत करने जा रहा है जिसके तहत यात्रियों को वैज और नॉन-वैज डिशेज के ढेरों ऑप्शन मिलेंगे, वे भी सस्ते दामों पर।

Advertising