भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह...राष्ट्रपति मुर्मू का आज से हरियाणा-पंजाब का दौरा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:52 AM (IST)

नेशनल डेस्कः आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा है। इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बीते एक साल में दूसरा आईसीसी खिताब जीता है। 

उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से 2 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर जाएंगी। उनका यह दौरा 10 से 12 मार्च, 2025 तक हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में होगा। 10 मार्च को राष्ट्रपति गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। 

भारत, यूरोपीय संघ के बीच एफटीए वार्ता का 10वां दौर आज से 
भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) सोमवार से ब्रसेल्स में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए 10वें दौर की वार्ता शुरू करेंगे। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क लगाने की धमकियों के बीच ये बातचीत होगी। एक अधिकारी ने बताया कि बातचीत में बाकी मुद्दों को हल करने पर ध्यान देने की उम्मीद है, ताकि इस साल के अंत तक समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके। 

आज 11वीं बार बजट पेश करेंगे अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे। विशेष रूप से यह नवगठित महायुति सरकार का पहला बजट और वित्त मंत्री के रूप में पवार का 11वां बजट होगा। वित्तीय अनुशासन के मामले में पवार एक सख्त प्रशासक हैं, जो बजट में लोगों के अनुकूल निर्णयों और विकास निर्णयों के बीच एक अच्छा संतुलन बनाए रखते हैं।

शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई आज से फिर शुरू होगी 
बहुचर्चित एवं सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई पांच महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद सोमवार 10 मार्च को फिर से शुरू होगी। बॉम्बे उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुंबई की सत्र अदालत प्रतिदिन आधार पर सुनवाई करेगी। अभियोजन पक्ष ने नवंबर 2024 तक 93 गवाहों से पूछताछ की है। इसके बाद विशेष न्यायाधीश का तबादला हो गया, जिससे सुनवाई रुक गई। 

पुणे बीएमडब्ल्यू पेशाब मामला: चालक और सहयात्री को पुलिस हिरासत में भेजा 
महाराष्ट्र की एक अदालत ने पुणे में बीएमडब्ल्यू कार से उतरकर सड़क पर पेशाब करने के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को उसके सहयात्री के साथ रविवार को 10 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। यह घटना येरवडा के शास्त्रीनगर इलाके में शनिवार सुबह साढ़े सात बजे की है। इस कृत्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने गौरव आहूजा (25) और भाग्येश ओसवाल (22) के खिलाफ मामला दर्ज किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News