PM मोदी आज जकलियर-कृष्णा नई रेलवे लाइन राष्ट्र को करेंगे समर्पित...209 रुपए महंगा मिलेगा कर्मिशियल गैस सिलेंडर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 06:40 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जकलियर-कृष्णा के बीच नई रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और कृष्णा रेलवे स्टेशन से कचेगुडा तक उद्धाटन रेल सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे। यह कार्यक्रम तेलंगाना में महबूबनगर में आयोजित किया जाएगा।
उधर, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों की जेब पर एक और बोझ बढ़ा दिया है। सूत्रों के अनुसार, तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1 अक्टूबर से 209 रुपए बढ़ जाएंगी।
ऑनलाइन गेम खेलने वालों को जेब करनी होगी ढीली, आज से लगेगा 28 प्रतिशत GST
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात ई-गेमिंग, कैसिनो और घुड़सवारी के लिए जीएसटी कानून के संशोधित प्रावधानों के क्रियान्वयन के लिए एक अक्टूबर की तारीख अधिसूचित की है। केंद्रीय जीएसटी अधिनियम में संशोधनों के अनुसार ई-गेमिंग, कैसिनो और घुड़सवारी को लॉटरी, सट्टेबाजी तथा जुए की तरह ‘कार्रवाई योग्य दावों' के रूप में देखा जाएगा और 28 प्रतिशत जीएसटी (माल एवं सेवा कर) लगेगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सफाई का कीर्तिमान कायम करेगी भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के तहत रविवार को एक कीर्तिमान रचने जा रही है। देश के 29 स्टेशनों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की 14 मिनट के रिकॉर्ड समय में पूरी साफ सफाई करने का रिकॉर्ड कायम किया जाएगा।
स्वच्छता के जश्न में जुटेंगे प्रतिष्ठित संस्थान और देश के जवान
देश भर में प्रतिष्ठित संस्थान, धार्मिक संगठन सशस्त्र बलों के जवान, स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज छात्र और तमाम मशहूर हस्तियां रविवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता दिवस पर जनमानस का नेतृत्व करेंगे। इस मौके पर स्वच्छता अभियानों में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, नौ राज्यपाल और उपराज्यपाल सफाई अभियानों का हिस्सा बनेंगे।
बेंगलुरु में 854 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी: व्हाट्सएप-टेलीग्राम से हजारों लोगों को बनाया ठगी का शिकार
बेंगलुरु पुलिस ने 854 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी घोटाले का पर्दाफाश कर एक निवेश योजना की आड़ में देशभर से हजारों लोगों को ठगने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं ठगी की कुल रकम में से पांच करोड़ रुपए जब्त कर लिए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गिरोह ने पीड़ितों को व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिये अपने जाल में फंसाया।
भारत में खत्म हुआ मानसून का मौसम, जानें इस साल कितनी हुई देशभर में बारिश
इस वर्ष मानसून का मौसम समाप्त हो गया है और चार महीने के इस मौसम में भारत में ‘सामान्य' बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि लंबे समय तक बारिश का औसत 868.6 मिलीमीटर (मिमी) रहा है लेकिन इस बार यह आंकड़ा 820 मिमी का रहा। विभाग ने बताया कि सकारात्मक कारकों के बावजूद, अल नीनो देश में मानसून की बारिश को बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर सका।
हॉकी में भारत की पाकिस्तान पर 66 साल में सबसे बड़ी जीत
भारत ने हांगझोऊ एशियाई खेलों के पुरुष हॉकी स्पर्धा में पाकिस्तान को 10-2 से रौंद दिया। यह भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच में पहली बार है जब दोनों में से किसी एक टीम ने 10 गोल दागे हैं। भारत ने यह कीर्तिमान रचा है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला हॉकी मैच 1956 में खेला गया था।