रोजगार मेलाः PM मोदी करीब 51,000 नियुक्ति पत्र सौंपेंगे...कावेरी मुद्दे पर आज बेंगलुरु बंद, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 05:15 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त युवाओं को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उन्हें संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
उधर, पड़ोसी राज्य तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के खिलाफ कर्नाटक में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच इस सप्ताह दो बंद का आह्वान किया गया है। पहला बंद मंगलवार को बेंगलुरु में और दूसरा राज्यव्यापी बंद शुक्रवार को होगा। कन्नड़ कार्यकर्ता वतल नागराज के नेतृत्व वाले 'कन्नड़ ओक्कुटा' के बैनर तले 29 सितंबर को कर्नाटक बंद की घोषणा की गई।
PM मोदी का दो दिवसीय गुजरात का दौरा आज, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26-27 सितंबर को गुजरात का दौरा करेंगे और इस दौरान वह वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।
हरियाणा में बार, रेस्तरां, होटल में हुक्का पर प्रतिबंध
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को राज्य भर के होटलों, रेस्तरां, बार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को हुक्का परोसने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। हालांकि, यह आदेश ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक हुक्के पर लागू नहीं होगा।
चंदबाबू की याचिका पर शीघ्र सुनवाई का फैसला आज
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की याचिका पर शीघ्र सुनवाई की उनकी गुहार ठुकराते हुए उनसे मंगलवार को फिर इसे‘विशेष उल्लेख'के दौरान उठाने को कहा। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने‘विशेष उल्लेख'के लिए सूचीबद्ध मामलों में नायडू का मामला शामिल नहीं होने के कारण उनकी याचिका पर शीध्र सुनवाई की गुहार पर गौर करने से इनकार कर किया।
चौधरी किशनगढ में टू-लेन ओवर ब्रिज का करेंगे उद्घाटन
राजस्थान में अजमेर से किशनगढ़ के बीच सहज आवाजाही के मद्देनजर 830 मीटर लम्बे ..टू-लेन ओवर ब्रिज.. का लोकार्पण मंगलवार को सांसद भागीरथ चौधरी करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगढ़ में फरासिया रेलवे फाटक संख्या-32 पर डीएफसी रेलवे के अधीन 30 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है।
नोएडा : ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो' में तीन लाख से अधिक लोग पहुंचे
गौतम बुद्ध नगर के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित हुए ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो' का सोमवार को समापन हो गया। पांच दिन के ‘ट्रेड शो' में तीन लाख से भी ज्यादा लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। उपभोक्ताओं का सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्प, गारमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को लेकर देखने को मिला।
'कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन महिला आरक्षण के धुर विरोधी', PM मोदी ने साधा INDIA Alliance पर निशाना
राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लोग महिला आरक्षण के धुर विरोधी हैं। उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार, पेपरलीक और अपराध के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि राजस्थान से गहलोत सरकार का जाना तय है।