सीएम केजरीवाल रहेंगे तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर...INDIA गठबंधन की कैंपेन कमेटी की बैठक आज, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 03:55 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार से पंजाब के तीन-दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान केजरीवाल कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे और आप के कुछ सबसे प्रमुख चुनावी वादों को पूरा करेंगे।
उधर, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की 14-सदस्यीय समन्वय समिति की बुधवार को पहली बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति, सीटों के तालमेल, चुनाव अभियान कार्यक्रम और जनसभाओं पर चर्चा होने की संभावना है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर यह बैठक होगी।
उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता 13 और 14 सितंबर को भी रहेंगे हड़ताल पर
हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहकर आक्रोश प्रकट कर रहे अधिवक्ताओं ने 13 और 14 सितंबर को भी हड़ताल पर रहने का निर्णय किया है। राज्य विधिज्ञ परिषद (बार काउंसिल), उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, शासन, प्रशासन द्वारा बार काउंसिल और अधिवक्ताओं की मांग पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर बार काउंसिल के सदस्यों की आपात बैठक मंगलवार की रात हुई।
कावेरी जल: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने आज बुलाई विशेष आपात बैठक
कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) ने मंगलवार को सिफारिश की कि कर्नाटक अगले 15 दिन के लिए तमिलनाडु के लिए हर दिन पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़े, जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने 13 सितंबर को ‘विशेष आपातकालीन बैठक' बुलाई है।
आज से होगी आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत
‘आयुष्मान भव' अभियान की शुरुआत बुधवार को की जाएगी, जिसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं की इष्टतम प्रदायगी सुनिश्चित करने के लिए सरकार का लक्ष्य सात करोड़ परिवारों तक पहुंचने का है। अभियान की शुरुआत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डिजिटल रूप से बातचीत की। मांडविया के अनुसार, अभियान की शुरुआत 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा डिजिटल तरीके से की जाएगी।
जम्मू-कश्मीरः राजौरी में एनकाउंटर के दौरान सेना का डॉग शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का कुत्ता शहीद हो गया। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना के केंट 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए जान दे दी। केंट राजौरी में भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था।
राघव चड्ढा का बड़ा बयान, PM पद की रेस में नहीं AAP, सनातन धर्म का मामला INDIA गठबंधन का नहीं
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा ने सनातन धर्म पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी की मंगलवार को निंदा की, साथ ही यह भी कहा कि किसी भी पार्टी के कुछ ‘‘छोटे'' नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA' का आधिकारिक रुख नहीं माना जा सकता है।
हरियाणा में INDIA गठबंधन को झटका, AAP का ऐलान- अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव
INDIA गठबंधन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। ऐसा इसलिए, आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है। AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों में अकेले ही लड़ेगी और वे किसी अन्य दल के साथ सीट शेयरिंग नहीं करेंगे।
J&K: राजौरी मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक सेना का जवान शहीद हो गया है जबकि SPO समेत तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस एनकाउंटर में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है।