रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरसीएफ ने तैयार किए अग्निसुरक्षा उपकरण से लैस नए डिब्बे

Sunday, Jul 25, 2021 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कपूरथला की रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) ने ऐसे पांच डिब्बे तैयार किए हैं जो स्वत: ही धुएं का पता लगा लेंगे। साथ ही इन डिब्बों का निर्माण अग्निरोधी सामग्री और छत पर लगने वाले वातानुकूलन पैकेज इकाइयों का इस्तेमाल करके किया गया है। आरसीएफ के महाप्रबंधक रवीन्द्र गुप्ता ने शनिवार को बताया कि इनके कामकाज को देखने के बाद अन्य डिब्बों में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्नत सामग्रियों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक फिटिंग तथा अन्य तकनीकी कामों में किया गया है। बयान में कहा गया कि अग्निरोधक सामग्री का इस्तेमाल डिब्बों की सीटों आदि में किया गया है, वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल के डिब्बों में अग्निशमक (फायर एक्सटिंविशर) लगाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि आरसीएफ भारतीय रेलवे की पहली यूनिट है जिसने 1992 में छत पर लगने वाले वातानुकूलन इकाइयों का निर्माण किया था। ये इकाइयां वातानुकूलित डिब्बों के अंदर तापमान और आर्द्रता को आवश्यकता के अनुसार बनाए रखती हैं।

Hitesh

Advertising