Rajasthan Board 12th Result 2024 Declared: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, साइंस में 97.73%, आर्ट्स में 96.88% छात्र पास

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: CBSE, ICSE बोर्ड को बाद अब राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है। राजस्थान बोर्ड के 12वीं की साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के परिणामों को आज 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने रिजल्ट द्वारा नतिजे जारी किए गए। इस साल साइंस वर्ग का रिजल्ट 97.73%, वहीं कॉमर्स वर्ग का 98.95% और आर्ट्स वर्ग का 96.88% रहा है। राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस साल करीब साढ़े 8 लाख छात्रों ने भाग लिया था। 

हालांकि, उच्च माध्यमिक साइंस वर्ग की परीक्षा में कुल 2,58,071 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस वर्ग की परीक्षा का परिणाम इस साल 97.73 प्रतिशत रहा, जिसमें से छात्रों का 97.08 प्रतिशत तथा छात्राओं का 97.739 उत्तीर्णता प्रतिशत रहा। वहीं, कॉमर्स वर्ग की परीक्षा में कुल 26418 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस वर्ग में परिणाम 98.95 प्रतिशत रहा, जिसमें से छात्रों का 98.66 प्रतिशत तथा छात्राओं का 99.51 प्रतिशत रहा। दुसरी तरफ, आर्ट्स वर्ग की परीक्षा में कुल  5,69,575 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 95.80 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.86 रहा।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2024 की कैसे करें जाँच 
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajresults.nic.in

ऐसे करें चेक
1: सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं
2: होम पेज पर 'Rajasthan Board 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें
3: मांगी गई जानकारी भरें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें
4: ऑनलाइन स्कोरकार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं परिणाम 
-अपने मोबाइल पर एसएमएस ऐप खोलें
-नया संदेश लिखें
-RAJ12 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें
-56263 पर एसएमएस भेजें
-राजस्थान बोर्ड उसी नंबर पर रिजल्ट भेजेगा
-भविष्य के संदर्भों के लिए डेटा सहेजें



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News