RBI का बड़ा ऐलान- कैश जमा करवाने के लिए नहीं जाना होगा बैंक, UPI यूज़र्स को मिलेगी ये बड़ी सुविधा

Friday, Apr 05, 2024 - 06:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: UPI यूज़र्स के लिए यह खबर काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। RBI यानि भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने वित्त वर्ष 2025 की पहली मौद्रिक नीति बैठक में ऐलान किया है कि अब आप यूपीआई की मदद से भी अपने बैंक अकाउंट में जमा करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक जाने की ज़रुरत नहीं होगी।  

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जल्द ही यूपीआई के जरिए कैश जमा करने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर सकेंगे। कैश जमा करवाने के अलावा  PPI कार्डधारकों को भी पेमेंट की सुविधा दी जाएगी। ये लोग थर्ड पार्टी के यूपीआई ऐप के जरिये होगी।

अगर यूपीआई से कैश डिपॉजिट की सुविधा आती है तो आपको जेब में हर समय कार्ड रखने की ज़रुरत नहीं होगी।  इससे ATM कार्ड रखने, खोने या बनवाने की समस्या भी नहीं होगा। साथ ही अगर आपका ATM कार्ड चोरी भी हो जाता है तो उसे ब्लॉक करवाने के बाद भी कैश डिपॉजिट करने में भी मुश्किल नहीं आएगी। इस सुविधा के आने के बाद आपको कैश डिपॉज़िट करवाने के लिए बैंक नहीं जाना होगा।   बहुत जल्द आरबीआई एटीएम मशीन पर यूपीआई की यह नई सुविधा जोड़ेगी।

Radhika

Advertising