आरबीआई के बैंकों को सख्त निर्देश, पेंशनभोगियों और सैनिकों के लिए रखें पर्याप्त धन

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 10:52 PM (IST)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ने गुरुवार को सभी वाणिज्यिक बैंकों को हिदायत दी है कि वे पेंशनभोगियों तथा सेना के जवानों के लिए पर्याप्त मात्रा में नकदी रखें। केंद्रीय बैंक ने यहां जारी अधिसूचना में कहा कि उनके खातों में पेंशन/वेतन क्रेडिट होने के बाद सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनरों की ओर से नकदी की मांग बढऩे की उम्मीद है। इसलिए बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे इसके लिए पर्याप्त मात्रा में नकदी रखें।
 

इसके अलावा बैंकों से विशेष रूप से सेना के बेसों में स्थित उनकी शाखाओं में नकदी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है जिससे सैन्यकर्मियों की जरूरतें पूरी हो सकें। साथ ही उनसे पेंशनभोगियों के लिए नकद तैयार रखने के लिए कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News