आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित,ये रहेगी मुख्य परीक्षा की प्रक्रिया

Wednesday, Mar 04, 2020 - 10:15 AM (IST)

आरबीआई 2020- रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम भारतीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम एक पीडीएफ फाइल के रुप में दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से इसको सीधा डाउनलोड कर सकते है। ये परीक्षा देश भर में 14 फरवरी और 15 फरवरी 2020 को आयोजित की गई थी।

 

मुख्य परीक्षा 29 मार्च को होगी आयोजित

वहीं उम्मीदवार आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्य होंगे जो प्रीलिम्स परीक्षा में शार्टलिस्ट हुए है। आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 29 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। उसके बाद ही प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए छात्र अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें। इसमें मुख्य परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र के संदर्भ में सारी जानकारी दी जाएगी। मुख्य परीक्षा भी इस बार की तरह ऑनलाइन ही आयोजित की जायेगी।

Riya bawa

Advertising