हरीश रावत का भाजपा पर पलटवार, कहा हेमा मालिनी को किया गया भुगतान क्या वाजिब था?

Sunday, Feb 26, 2017 - 07:55 PM (IST)

देहरादून : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को उत्तराखंड राज्य आपदा मद से हुए 47 लाख रुपए के भुगतान पर विपक्षी भाजपा का हमला झेल रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उस पर पलटवार करते हुए पूछा कि स्पर्शगंगा अभियान की ब्रांड अंबेसडर के तौर पर सांसद अभिनेत्री हेमा मालिनी को किया गया भुगतान क्या वाजिब था? एक संवाददाता सम्मेलन मे रावत ने कहा, ‘‘स्पर्शगंगा अभियान के लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने जिस मद से हेमा मालिनी को भुगतान किया, क्या वह वाजिब था।’’

विराट कोहली मामले में अपने फैसले का किया बचाव
भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने सूचना के अधिकार के तहत हासिल की गई जानकारी का हवाला देते हुए दावा किया है कि क्रिकेटर कोहली को उत्तराखंड में पर्यटन का ब्रांड अंबेसडकर बनाने के लिए उन्हें करीब 47 लाख रुपए का भुगतान आपदा मद से किया गया। हालांकि, अपनी सरकार के फैसले का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोहली को कोई बेजा फायदा नहीं दिया गया। उन्होंने भाजपा से यह भी पूछा कि क्या चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए कोहली को ब्रांड अंबेसडर बनाया जाना गलत था। 
 

Advertising