रावत ने प्रतिभाशाली ब‘चों को किया सम्मानित

Sunday, Aug 27, 2017 - 07:36 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उत्तराखंड के प्रतिभाशाली बच्चोँ को सम्मानित किया।  सामाजिक संगठन गढ़वाल हितैषणी सभा द्वारा गढ़वाल भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान रावत ने प्रतिभाशाली बच्चोँ को प्रशस्ति पत्र तथा चिन्ह प्रदान किए। हितैषणी सभा हर साल इस तरह का आयोजन करती है और सर्वोच्च स्थान पाने वाले  बच्चोँ को सम्मानित करती है।

समारोह में उत्तराखंड मूल के 67 बच्चोँ को सम्मानित किया गया। इन बच्चोँ ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए थे। इनमें बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने के लिए अरिहंत रावत को सम्मानित किया गया।

Advertising