दिल्ली में फिर से बनेगा गुरु रविदास का मंदिर, केंद्र के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

Monday, Oct 21, 2019 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के तुगलकाबाद में गिराए गए गुरु रविदास के मंदिर का फिर से निर्माण किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के इस फैसले को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 400 वर्गमीटर क्षेत्र में गुरु रविदास मंदिर के निर्माण के लिए छह हफ्ते के भीतर एक समिति का गठन करने का निर्देश दिया। केंद्र ने न्यायालय को सूचित किया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं और आस्था को ध्यान में रखते हुए उसने मंदिर के लिए 200 वर्गमीटर के प्रस्ताव को संशोधित कर 400 वर्गमीटर किया है।

 

इस पर कोर्ट ने निर्देश दिया कि मंदिर के लिए निश्चित किए गए स्थान के इर्दगिर्द के क्षेत्र में कोई भी किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधि नहीं करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर तोड़े जाने के बाद विरोध और हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों को भी निजी मुचलके और बांड पर रिहा करने का आदेश दिया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व केंद्र ने कहा था कि उसने फैसला लिया है कि गुरु रविदास के मंदिर के लिए जमीन दी जाएगी।

Seema Sharma

Advertising