पब्लिक प्लेटफार्म पर सभी को अपनी राय रखने का अधिकार: रविशंकर प्रसाद

Tuesday, Aug 18, 2020 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि पब्लिक प्लेटफार्म पर हर आदमी को अपनी राय रखने का अधिकार है। प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक प्रश्न पर कहा कि हर भारतीय को पब्लिक प्लेटफार्म पर अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कुछ लोग इस प्लेटफार्म पर अपना एकाधिकार चाहते हैं जबकि उनका आधार समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि एक पब्लिक प्लेटफार्म से भारतीय जनता पार्टी के 700 पेज हटाये गये हैं। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यह समझते हैं कि जो लोग उनके अनुकूल काम नहीं कर रहे हैं वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दबाव में हैं। उन्होंने हेट स्पीच की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार कहा था इस बार आर पार की लड़ाई है। इसी तरह से एक बार गांधी ने कहा था कि देश के लोग प्रधानमंत्री को डंडे मारेंगे। उन्होंने पूछा कि ये हेट स्पीच नहीं है। 

Anil dev

Advertising