'रावण' ने शराब पीकर बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

Wednesday, Oct 09, 2019 - 05:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दशहरा हिन्‍दुओं का प्रमुख त्‍योहार है। यह असत्‍य पर सत्‍य और बुराई पर अच्‍छाई की व‍िजय का प्रतीक है। दशहरा एक ऐसा पर्व है, जो हमें याद दिलाता है कि हम बुराई रूपी रावण का नाश करके ही जीवन को बेहतर बना सकते हैं। हालांकि इस पावन पर्व पर एक ऐसी घटना सामने आई है जो देश को शर्मसार कर रही है।

 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें 'रावण' की ड्रेस पहना हुआ एक शख्स  बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। वह सिर्फ नाच नहीं रहा बल्कि बीच सड़क शराब भी पी रहा है। इस वीडियो को कांग्रेस नेता मोहित जैन ने अपने ट्विटर हैंडल में शेयर किया है।

 

मोहित जैन ने ट्वीट में लिखा कि ऐसा तो रावण का चरित्र भी ना था! रावण सिर्फ़ अभिमानी था लेकिन संस्कारी ब्राह्मण भी था! हिन्दू धर्म का सार्वजनिक रूप से कैसे मजाक उड़ाया जा रहा है! कांग्रेस नेता ने इस वीडियो में अलका लांबा और बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को भी टैग किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसका काफी विरोध किया जा रहा है। 
 

vasudha

Advertising