हैदराबाद एयरपोर्ट की कैंटीन में दौड़ लगाते दिखे चूहे, वीडियो हुआ Viral

Wednesday, Apr 25, 2018 - 03:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार भले ही स्वच्छ भारत के लाख दावे करे लेकिन सच्चाई इससे विपरित है। प्रधनमंत्री नरेंद्र मादी का स्वच्छ भारत मिशन एक मजाक बनकर रह गया है। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सामने आया है। जहां एक कैंटीन में चूहे दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये खाने के आसपास और बर्तनों में घूम रहे हैं। चूहों की इस दौड़ का एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कैंटीन में फैली गंदगी साफ नजर आ रही है।


जानकारी के अनुसार पार्किंग एरिया के पास मौजूद ये कैंटीन का इस्तेमाल ड्राइवरों के लिए किया जाता है। वहीं कुछ यात्री भी इसका इस्तेमाल करते हैं। कैंटीन में चूहों का ये वीडियो अजमेद उल्लाह खान नाम के शख्स ने बनाया है। उन्होंने इस वीडियो में कई लोगों को टैग किया जिसमें ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी राम राव भी शामिल हैं। साइबराबाद पुलिस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट कर बताया गया कि पूरी कैंटीन की जांच की गई और मालिक को इसे साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद इस कैंटीन को बंद कराने की मांग की जा रही है। 

 

vasudha

Advertising