रतन टाटा ने कथित भ्रष्टाचार मामले पर इस्राइली मीडिया रिपोर्ट का किया खंडन

Friday, Feb 16, 2018 - 12:42 AM (IST)

नई दिल्ली: जाने माने उद्योगपति रतन टाटा ने मीडिया में आई उन खबरों का गुरुवार को खंडन किया, जिसमें आरनॉन मिलचन के साथ उनकी साझेदारी और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की संलिप्तता वाले कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में भारी लाभ पाने का दावा किया गया था।

टाटा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया,‘मीडिया में आई खबरों में आरनॉन मिलचन के साथ साझेदारी और भारी लाभ हासिल करने का जो दावा किया गया, दोनों ही तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें किसी उद्देश्य से प्रेरित होकर किया गया।’

इस्राइली मीडिया में आई खबरों के अनुसार रतन टाटा का नाम इस्राइली पुलिस की उन सिफारिशों में दर्ज है जिनमें भ्रष्टाचार के आरोपों में नेतन्याहू को अभ्यारोपित करने की मांग की गई है।  

Advertising