1 अगस्त से राष्ट्रपति भवन का कर सकेंगे दीदार, कोरोना के चलते हुआ था बंद

Friday, Jul 23, 2021 - 09:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच 1 अगस्त से राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति म्यूजियम जनता के लिए फिर से खुलेंगे। आम लोग राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति म्यूजियम देख सकेंगे। दरअसल, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान राष्ट्रपति भवन को जनता के लिए बंद कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन को एक अगस्त से खोल दिया जाएगा। रविवार से लोग राष्ट्रपति भवन और म्यूजियम का दीदार कर सकेंगे। हालांकि, इस बीच लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए 13 मार्च 2020 को राष्ट्रपति भवन को बंद कर दिया गया था। काफी दिनों बाद छह फरवरी 2021 से राष्ट्रपति भवन को खोलने का फैसला लिया था। लेकिन अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के चलते बंद कर दिया गया था। अब एक अगस्त से भवन को फिर से खोलने का फैसला लिया है। 

Yaspal

Advertising