रसाना रेप केस की सुनवाई अब से पठानकोट में, अधिकारिक तौर पर हुआ केस शिफ्ट

Tuesday, May 22, 2018 - 02:54 PM (IST)

 जम्मू: रसाना रेप और मर्डर केस अधिकारिक तौर पर पठानकोट शिफ्ट कर दिया गया है। 31 मई से इस केस में कअब हर रोज पठानकोट में सुनवाई होगी। इस मामले की सारी प्रोसिडिंग ऑन द कैमरा होगी। किसी भी वकील को मामले में अगली तारीख नहीं दी जाएगी। इस मामले में आरोपी तिलक राज के वकील ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि  कोर्ट के पास सुप्रीम कोर्ट का आदेश पहुंच गया है और केस को पठानकोट सेशन कोर्ट में शिफ्ट कर दिया गया है और फाइल ट्रांसफर कर दी गई है।


उन्होंने कहा कि आरोपियों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है। आरोपियों को कठुआ में रखना है या कि पठानकोट में शिफ्ट कर दिया जाएगा, इस बारे में पठानकोट में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच का आदेश सिर्फ माननीय सुप्रीम कोर्ट दे सकता है। इस मामले में जम्मू हाई कोर्ट या फिर पंजाब हाई कोर्ट भी सुनवाई नहीं कर सकता है क्योंकि मामला अब देश के सर्वोच्च न्यायालय में है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके मुवक्किल ने सीबीआई जांच को लेकर कोई पीआईएल नहीं डाली है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके मुवक्किल ने सीबीआई जांच को लेकर कोई पीआईएल नहीं डाली है।

Monika Jamwal

Advertising