बलात्कार पीड़िता की मां का सोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन, मदद का मिला आश्वासन

Saturday, Mar 02, 2024 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्नाटक में 12 साल पहले हुए बलात्कार एवं हत्या के एक मामले की पीड़िता की मां ने न्याय की मांग करते हुए शनिवार को सोनिया गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया, जिसके बाद कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख की ओर से उन्हें मदद का भरोसा दिलाया गया। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ के निकट प्रदर्शन शुरू होने के तत्काल बाद उनके एक सहयोगी ने पीड़िता की मां से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में पूरी मदद की जाएगी।

दक्षिण कन्नड़ जिले के पंगाला गांव की निवासी कुसुमवती गौड़ा ने 12 साल पुराने मामले की दोबारा जांच की मांग करते हुए सोनिया गांधी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। गौड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं, इसलिए उनके एक करीबी सहयोगी ने हमारी पीड़ा सुनी और आश्वासन दिया कि कांग्रेस नेता मामले की दोबारा जांच कराने और हमें न्याय दिलाने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात करेंगी।'' अपने सहयोगी के माध्यम से सोनिया गांधी ने आश्वासन दिया कि वह मामले की दोबारा गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से संपर्क करेंगी।

Yaspal

Advertising