राजधानी में बलात्कार मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Monday, Jan 18, 2016 - 12:12 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के आंकडों में खुलासा हुआ है कि राष्ट्रीय राजधानी में बलात्कार की सर्वाधिक घटनाएं झुग्गी-झोपडियों में होती है।  आंकडों के मुताबिक बलात्कार के करीब 86.73 प्रतिशत मामले झुग्गी झोपडियों में तथा 3.29 प्रतिशत मामले होटलों और रेस्टोरेंट में होने की रिपोर्टें सामने आई है जबकि अन्य स्थानों पर 9.98 प्रतिशत मामले सामने आये हैं।  

 
आंकडों में यह भी खुलासा हुआ है कि बलात्कार की घटनाओं को अंजाम देने वालों में सर्वाधिक 18 से 35 वर्ष के बीच की आयु और गरीब पृष्ठभूमि के हैं। इनमें सबसे ज्यादा 50.51 प्रतिशत बलात्कारी 18-25 आयु समूह तथा 39.43 प्रतिशत 25-35 आयु समूह के हैं। सबसे कम 7.61 प्रतिशत 18 वर्ष से कम और 6.94 प्रतिशत 35 वर्ष से अधिक आयु वालों की है। बलात्कार के आरोपियों में करीब 60.78 प्रतिशत गरीबी की स्थिति वाले पाये गए।  
 
आंकडों के मुताबिक बलात्कारियों में केवल 2.76 प्रतिशत ग्रेजुएट अथवा प्रोफेशनल वर्ग तथा 46.53 प्रतिशत 10वीं कक्षा और 21.30 प्रतिशत 12वीं तक पढे लोगों की है जबकि 29.41 प्रतिशत ऐसे लोग है जो निरक्षर अथवा स्कूल छोड चुके होते हैं।  बलात्कार जैसे अपराधों के सामाजिक प्रभाव के संदर्भ में मनोचिकित्सक डॉ. राजीव गुप्ता का कहना है कि 18 से 35 वर्ष की आयु समूह के लोग यौन रूप से अधिक गतिशील होने के साथ नशे की प्रवृत्ति की ओर उन्मुख होते हैं। वे सामाजिक अनुशासन को नहीं समझते और न ही उनमें सामाजिक संवेदनशीलता होती है। 
Advertising