'इमेज' खराब हुई तो 21 साल की युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में मां के लिए छोड़ा मैसेज

Tuesday, Nov 22, 2016 - 02:56 PM (IST)

इंदौर: सोमवार रात को शिवकंठ नगर में रहने वाली 21 साल की युवती ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवती रानू सोलंकी शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। रानू एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है जिसमें उसने  एक युवक पर इमेज खराब करने का आरोप लगाया है। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक रानू सोलंकी ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब परिवार वाले घर पहुंचे तो देखा कि बेटी रानू फंदे पर लटकी हुई थी। आसपास के लोगों की मदद से वह उसे अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से मिले सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। सुसाइड नोट में रानू ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि प्रदीप नरवरिया ने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया है। अब उसकी बारी आनी चाहिए। बहुत तकलीफ दी है, उसने मेरी इमेज खराब कर दी। रानू ने मां के नाम संदेश लिखा कि वह यह कदम मजबूरी में उठा रही है और भाइयों के लिए लिखा है कि मां और बेटी का ध्यान रखना।

Advertising