अपनी जिंदगी को लेकर रानू मंडल ने खोले राज, बोली- बन सकती है इस पर एक बड़ी फिल्म

Sunday, Sep 01, 2019 - 10:55 AM (IST)

नेशनल डेस्कः रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल की जिंदगी कुछ इस तरह पलटी कि जिसको कोई जानता तक नहीं था उनका नाम आज हर किसी की जुबां पर है। रानू की आवाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लता मंगेशकर के गाए गाने 'एक प्यार का नगमा' है को गाकर रातोंरात इंटरनेट सेन्सेशन बनीं रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने भी अपने साथ गाने का मौका दिया है। वहीं रानू मंडल का कहा है कि लगों को मेरी जिदंगी के बारे में पूरी कहानी नहीं पता है और अगर इसकी परतें खुलें तो मेरे जीवन की कहानी बहुत लंबी है और इस पर एक फिल्म बन सकती है।

 

आईएएनएस से बातचीत में रानू ने बताया कि वह एक अच्छे परिवार में पैदा हुई थीं, लेकिन दुर्भाग्य से वे अपने माता-पिता से अलग हो गईं। उनकी शादी एक रसोइये से हुई जो बॉलीवुड स्टार फिरोज खान के यहां काम करता था। रानू शादी के बाद अपने पति के साथ पश्चिम बंगाल से मुंबई आई थी। मुंबई आने के बाद उसके पारिवारिक रिश्तों में खटास आ गई। रानू ने कहा कि वह फुटपाथ पर पैदा नहीं हुई थी, बल्कि एक अच्छे परिवार से थी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। रानू ने बताया कि वह 6 महीने की थी जब अपने माता-पिता से अलग हो गई, उनकी दादी ने ही उनको पाला-पोसा। रानू ने कहा कि उसे गाना गाने से बहुत प्यार था।

 

उन्होंने बताया कि वह रेडियो और कैसेट के जरिए लता मंगेशकर के गाने सीखती थी। रानू ने बताया कि जब उनके पति फिल्मस्टार फिरोज खान के घर में रसोइया थे तब उनका बेटा फरदीन कॉलेज में था। रानू ने बताया कि फिरोज खान उनके साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते थे अपने परिवार के सदस्य की तरह रखा था। लेकिन पति के साथ उनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नही पाया और वह वापिस अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल लौट आई। रानू ने कहा कि उन्होंने मुंबई में अपने जीवन का काफी आनंद लिया था। पर परिस्थितियां ऐसी बनीं कि उसका घर रेलवे स्टेशन बन गया और यहां भी गाना गाकर वह अपना गुजर बसर करती थी।

Seema Sharma

Advertising