फर्जी तरीके से छाती ठोकने के बजाय अमित शाह आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरों का जायजा लें- कांग्रेस

Friday, Oct 15, 2021 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्ली- सीमा क्षेत्र में चीनी घुसपैठ को लेकर कांग्रेस ने कथित तौर पर  गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से छाती ठोकने के बजाय शाह को आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरों का जायजा लेना चाहिए क्योंकि वह इन मोर्चों पर विफल रहे हैं।


इससे पहले बता दें कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पांच साल पहले भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई ने विश्व में कड़ा संदेश दिया कि कोई भी देश की सीमा में दाखिल नहीं हो सकता।


अमित शाह को सबसे पहले चीन शब्द का उच्चारण करने की सलाह दी जाती है
सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि  अमित शाह को सबसे पहले चीन शब्द का उच्चारण करने की सलाह दी जाती है, जिससे मोदी सरकार डरती है और फिर हमें बताएं कि सरकार चीन को भारतीय क्षेत्र से कब तक बाहर धकेलेगी। उन्हें हमारे 900 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र को दोबारा प्राप्त करने के लिए एक समयसीमा तय करनी चाहिए, जिस पर चीन द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।

Anu Malhotra

Advertising