HC से लालू यादव को झटका और राहुल गांधी ने की चीन की तारीफ, पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें

Friday, Aug 24, 2018 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रांची हाईकोर्ट से लालू यादव को झटका से लेकर बर्लिन में राहुल गांधी ने की चीन की तारीफ तक हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलिटेन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए, देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।

रांची हाईकोर्ट से लालू यादव को झटका, 30 अगस्त तक करना होगा सरेंडर
चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव को बड़ा झटका देते हुए रांची हाईकोर्ट ने उनकी औपबंधिक जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। लालू ने औपबंधिक ज़मानत 4 महीने बढ़ाने की याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए रांची हाईकोर्ट ने 30 अगस्त तक लालू को सरेंडर करने को कहा है।

बर्लिन में राहुल गांधी ने की चीन की तारीफ, बोले- मोदी नौकरी देने में ड्रैगन से पीछे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर घृणा फैलाने और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे देश को बांटने का काम कर रहे हैं। गांधी ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में गुरुवार देर रात कांग्रेस के प्रवासी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सबके लिए सामान रूप से काम करने पर विश्वास करती है जबकि मोदी सरकार अलग तरीके से काम कर रही है। 

अनंतनाग: सुरक्षाबलों ने लिया पुलिसकर्मियों की हत्या का बदला, 2 आतंकी किए ढेर
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद्य ने बताया कि अनंतनाग में कोकरनाग के गडोले गांव में मुठभेड़ चल रही है। वहां दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है।

केरल मदद पर मचा हंगामा: UAE बोला, नहीं किया 700 करोड़ देने का ऐलान
सदी की सबसे भयानक बाढ़ का सामना करने वाले केरल के लिए आ रही आर्थिक मदद अब राजनीति होनी शुरु हो गई है। यूएई के राजदूत ने एक इंटरव्यू में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात ने अभी तक अधिकारिक तौर पर ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है, जिसमें मदद की रकम का भी जिक्र हो। 

राहुल अपने बयानों से विदेशों में जाकर भारत को कर रहे हैं बदनाम: भाजपा
भाजपा प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश जाकर भारत पर जो लांछन लगाए हैं वो काफी निराशाजनक हैं।  सुंधाशु ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि राहुल विदेश के दौरे में भारत के बारे में जो बोला है वो कहीं न कहीं उनकी अपरिपक्वता, अक्षमता को दर्शाता है। उन्होंने कहा राहुल की इस तरह की बयानबाजी से 1984 में हुए कत्लेआम के दाग नहीं धुलने वाले।

ऑस्ट्रेलिया के छठे प्रधानमंत्री बने स्कॉट मॉरिसन, 45 वोटों से जीता बहुमत
अॉस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री स्कॉट मॉरिसन लिबरल पार्टी का नेतृत्व से संबंधित चुनाव जीत गये हैं और  मैल्कम टर्नबुल की जगह अब वह देश के नये प्रधानमंत्री बनेंगे। मॉरिसन 10 वर्ष से भी कम अंतराल में ऑस्ट्रलिया के छठे प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पीटर डटन और विदेश मंत्री जूली बिशप के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में सर्वाधिक 45 मत हासिल किए। सिडनी निवासी मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री रह चुके हैं।

आमने सामने हुए अमरीका और चीन, एक दूसरे के सामानों पर लगाए शुल्क
अमरीका और चीन दोनों देशों ने एक दूसरे के 16 अरब डॉलर मूल्य के सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए हैं। व्यापारिक संबंध सुधारने को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों की वार्ता बगैर किसी सफलता के गुरुवार को संपन्न हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरीका ने 16 अरब डॉलर मूल्य के चीन की वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू कर दिया।

लोकसभा चुनाव 2019: रेलवे पूरे करेगी 50 हजार करोड़ रुपए के प्रॉजेक्ट्स
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे कम से कम 50,000 करोड़ रुपए के प्रॉजेक्ट्स पूरे करने पर जोर दे रही है। इन प्रॉजेक्ट्स में लगभग 70 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करना, 3300 किलोमीटर लंबे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रॉजेक्ट के कई सेक्शन को खोलना, सभी बड़े स्टेशनों और 168 प्रीमियम ट्रेनों में सीसीटीवी सिस्टम लगाना और देश में बनी पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन का लॉन्च शामिल है।

फिर फंसा Facebook, एक छोटी सी गलती और हो गई मिलियन यूजर्स के डाटा से छेड़छाड़
फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लगभग 4 मिलियन लोगों के पर्सनल डाटा का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। यह काम एक थर्ड पार्टी एप ‘माईपर्सनैलिटी’ द्वारा किया गया है। इस बात का खुलासा खुद फेसबुक ने किया है।

IVF सुइयों से घिरे इस बच्चे की फोटो FB पर हुआ वायरल, जानें क्या है पूरी कहानी
फेसबुक पर सैंकड़ों सुइयों से घिरे एक नवजात की फोटो वायरल हो रही है। इस बेहद मार्मिक फोटो ने सोशल मीडिया पर लोगों के दिल को छू लिया है। काफी कुछ बयां करती ये तस्वीर आईवीएफ (In Vitro Fertilization) की चुनौतियों को दर्शाती है।  इस फोटो पर 70 हजार से ज्यादा लोग प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इसे 56000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।  इस फोटो को Packer Family Photography ने खींचा और फेसबुक पर पोस्ट किया।

पंजाबी गाने पर इस मोटी लड़की ने किया धांसू डांस, देखकर भूल जाएंगे साइज जीरो(video)
पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu) के म्यूजिक वीडियो 'Yeah Baby' ने यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। गैरी संधू की एक ऐसी ही फैन ने 'Yeah Baby'सॉन्ग पर वीडियो बनाकर उन्हें भेजा है, गैरी संधू ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और इस कमाल के डांस को लगभग एक लाख बार देखा जा चुका है।

Asian Games 2018: 52 मिनट में बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड
शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने एशियाई खेलों की पुरूष युगल टेनिस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। बोपन्ना और शरण ने कजाखस्तान के अलेक्जेंदर बबलिक और डेनिस येवसेयेव को 52 मिनट में 6.3, 6.4 से हराया। 

हार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाई दीपिका, देखिए भावुक तस्वीरें
खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय रिकर्व तीरंदाजों को आज एशियाई खेलों में एक और झटका लगा जब दीपिका कुमारी और अतनु दास निचली रैकिंग वाली मंगोलिया से यहां शूटआफ में हार गए। इस दौरान दीपिका कुमारी भावुक हो गईं और अपने आंसू रोक नहीं पाई। 

बॉलीवुड के डांसर अभिजीत शिंदे ने की आत्महत्या, काफी समय से थे परेशान
बॉलीवुड के डांसर अभिजीत शिंदे ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली है। अभिजीत ने रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया हुआ है। गुरूवार को अभिजीत का शव उनके घर में लटका हुआ मिला। साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि उनके बैंक अकाउंट को बेटी के नाम ट्रांसफर कर दिया जाए। 

शूटिंग के बीच सलमान ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, दिखा जबरदस्त अंदाज
बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों माल्टा में फिल्म भारत में शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सलमान लंबे समय बाद सलमान शर्टलेस अवतार में नजर आए। उनकी इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।  








 

Anil dev

Advertising