रामनवमी का पोस्टर फाडऩे पर 2 समुदाओं के बीच झड़प(Pics)

Tuesday, Apr 04, 2017 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के नवादा जिले में रामनवमी का पोस्टर फाड़े जाने के विवाद पर 2 समुदायों में हिंसक झड़प हो गई है। जिला मुख्यालय के सद्भावना चौक पर रामनवमी का पोस्टर फाडऩे के विवाद में 2 समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई और रोड़ेबाजी शुरू हो गई। असामाजिक तत्वों ने मौका पाते ही कुछ दुकानों में आग लगा दी और कई गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। इससे नाराज लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ पर जाम लगा दिया। हालात देखते हुए वहां के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मौके पर पहुंचना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सूत्रों ने बताया कि उपद्रवियों को शांत कराने के लिए पुलिस को 6 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पथराव में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। शहर में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। गौरतलब है कि रामनवमी के मौके पर बिहार के कई जिलों में झांकी निकाली जाती है। नवादा में भी हर साल इस मौके पर शोभायात्रा निकाली जाती है लेकिन इस मौके पर अक्सर यहां 2 समुदायों में हिंसक झड़प देखने को मिलती है। इस लिहाज से रामनवमी पर नवादा को संवेदनशील माना जाता है। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जिला प्रशासन पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है।

Advertising