रामनाथ कोविंद ने महबूबा मुफ्ती से की मुलाकात,राष्ट्रपति चुनाव के लिए मांगा समर्थन

Thursday, Jun 29, 2017 - 08:22 AM (IST)

श्रीनगर (मजीद): एन.डी.ए. की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद बुधवार को अपने चुनाव प्रचार के लिए श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान कोविंद ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के अलावा पी.डी.पी.-भाजपा और पीपुल्स कांफ्रैंस के विधायकों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री के निवास पर किया गया।
 

वहीं, पी.डी.पी. ने राष्ट्रपति पद के चुनावों के दौरान भाजपा को समर्थन देने का आश्वासन दिया। राज्य में गठबंधन सरकार में भाजपा के सहयोगी दल पी.डी.पी. द्वारा समर्थन देने के बाद करीब 9000 वोट कोविंद को मिलने के आसार हैं, जबकि यू.पी.ए. उम्मीदवार मीरा कुमार को करीब 3300 वोट ही मिल पाएंगे।

 

Advertising