राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कोविंद बुधवार को आएंगे जम्मू कश्मीर, करेंगे चुनाव प्रचार

Tuesday, Jun 27, 2017 - 01:51 PM (IST)

जम्मू: भाजपा की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद बुधवार को श्रीनगर पहुंच रहे हैं। वह चुनाव प्रचार के लिए जम्मू कश्मीर आ रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वह जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार के विधायकों और एमएलसी से मिलेंगे।


रामनाथ कोविंद के साथ वेंकैया नायडू और पीएमओ मंत्री डा जतिन्द्र सिंह भी आ रहे हैं। वे सीधे सीएम महबूबा के आवास पर जाकर उनसे मिलेंगे। कोविंद उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, पीपुल्स कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन और सत्तासीन गठबंधन के विधायकों और एमएलसी सदस्यों से मिलेंगे।

जम्मू कश्मीर में हैं 6264 वोट
जम्मू कश्मीर में कुल 87 विधायक हैं। यानि कि 6264 वोट। एक विधायक के 72 वोट गिने जाएंगे। जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा की सरकार है। ऐसे में कोविंद को ज्यादा वोटों की आशा है। वहीं राज्य के 87 विधायकों में से 55 एनडीए के हैं।

 

Advertising