OMG! रामलीला में दशरथ का किरदार निभाते-निभाते कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, सामने आया LIVE Video
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रामलीला के मंच पर एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी। रावण और दशरथ जैसे किरदारों को पिछले चार दशकों से जीवंत करने वाले 73 वर्षीय वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन उर्फ शिबू का मंच पर अभिनय करते-करते निधन हो गया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
अभिनय के दौरान मंच पर हुई मौत
यह घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे की है जब ऐतिहासिक चौगान मैदान में दशरथ दरबार का दृश्य चल रहा था। अमरेश महाजन इस साल राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे। दर्शक उनके दमदार अभिनय से मंत्रमुग्ध थे। तभी अचानक वे मंच पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। साथी कलाकारों ने तुरंत उन्हें उठाया और अस्पताल ले गए लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए और उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चंबा में रामलीला के दौरान दशरथ का किरदार निभा रहे अमरेश महाजन जी की मंच पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। 73 वर्षीय अमरेश महाजन 40 साल से रामलीला में भाग ले रहे थे। pic.twitter.com/7fboyCKkz3
— Rahul (@rahuljuly14) September 24, 2025
अंतिम रामलीला साबित हुई सच्ची
अमरेश महाजन की मृत्यु से चंबा का पूरा चौगान मैदान सन्न रह गया। यह उनके जीवन का अंतिम अभिनय था क्योंकि उन्होंने पहले ही अपनी आखिरी रामलीला के बारे में बता दिया था। रामलीला क्लब के अध्यक्ष स्वपन महाजन ने कहा कि अमरेश जी का जाना पूरे शहर के लिए एक बड़ी क्षति है क्योंकि वे पिछले चार दशकों से इस परंपरा का अभिन्न हिस्सा थे। चंबा में रामलीला का मंचन 1949 से होता आ रहा है और अमरेश जैसे कलाकारों ने इस विरासत को जिंदा रखा था।