भूमि पूजन पर नवरत्न जड़ित वस्त्र पहनेंगे रामलला, चारों भाइयों व हनुमान जी को भी पहनाई जाएगी नई पोशाक

Tuesday, Jul 28, 2020 - 04:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अयोध्या में होने वाले रामलला के मंदिर के भूमि पूजन के दिन रामलला को हरे या भगवा रंग के नवरत्न जड़ित वस्त्रों को पहनाया जा सकता है।रामजन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने मंगलवार को को बताया कि रामलला को हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को रामलला को शुभ मुहूर्त के मुताबिक हरे रंग के वस्त्र पहनाए जाते हैं लेकिन भगवान रंग के वस्त्र भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किस रंग का वस्त्र रामलला को पहनाया जाएगा, इस पर विचार बाद में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम के इन वस्त्रों में नवरत्नन जड़ा होगा।

 

सत्येन्द्र दास ने बताया कि रामलला के लिए वस्त्रों का निर्माण और सिलाई बाबूलाल टेलर के नाम से शंकरलाल का परिवार करता रहा है। पंडित कल्कि राम द्वारा इन वस्त्रों को तैयार कराया जा रहा है वहीं भगवान राम के द्वारा तीनों भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुहन के साथ-साथ हनुमान को भी नई पोशाक पहनाई जाएगी। बता दें कि अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे।

Seema Sharma

Advertising