कश्मीर के हालात पर बोले रामदेव- आजादी के बाद से जिसका इंतजार था वह होने वाला है

Sunday, Aug 04, 2019 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में अचानक बदले हालात से राजनीतिक गलियारों में हललच मच गई है। वहीं इस बीच धारा 370 को लेकर रामदेव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से देश को जिसका इंतजार था अब वो होने वाला है। 

हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि धारा 370 खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हे गृहमंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा है। कश्मीर में देश का अपमान करने वालों को देश छोड़ना ही होगा। योग गुरू ने कहा कि जम्मू कश्मीर हमारा था और रहेगा। वहां पर तिरंगा का अपमान करने वाले, पाकिस्तान से फंडिग लेकर भारतीय सेना पर आक्रमण करने वाले जिंदा नहीं बचेंगे। 

बता दें कि कश्मीर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैंं। इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को संसद में गृह सचिव राजीव गौबा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मुलाकात की। वहीं दूसरी ओर कश्मीर गए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों में दहशत का माहौल है ।सरकार द्वारा घर लौटने के आदेश के बाद श्रीनगर से लेकर जम्मू तक अफरा-तफरी देखने को मिली। 

vasudha

Advertising